Detailed biography of bill gates in hindi
Detailed biography of bill gates in hindi
Biography of bill clinton.
बिल गेट्स जीवनी – Bill Gates biography in Hindi – बिल गेट्स का कहना है –
“यदि आप गरीब परिवार में जन्मे हैं, तो यह आपकी गलती नहीं है। यदि आप गरीब रह कर मर जाते हैं, तो यह आपकी गलती है।”
बिल गेट्स (Bill Gates) अपनी सच्ची मेहनत व लगन से इस मुकाम पर आ पहुंचे हैं कि अगर वह इस विश्व में अपना एक अलग देश बनाएं तो भी वह दुनिया का “37 वा” सबसे अमीर देश होगा। बिल गेट्स प्रतिदिन लगभग “102 करोड” रुपए कमाते हैं और कहा जाता है कि अगर वह पूरी दुनिया ने अपनी संपत्ति का बराबर -बराबर हिस्सा बाटे ,तो हर एक व्यक्ति के हिस्से में ₹5000 आएंगे।
बिल ग्रेट का वास्तविक नाम “विलियम हेनरी गेट्स“(William Henry Gates) है। इनका जन्म 28 अक्टूबर 1955 को वाशिंगटन में हुआ था। बिल गेट्स के पिता विलियम गेट्स एक मशहूर वकील थे। उनके माता-पिता वकालत में उनके कैरियर बनाने की सोचा करते थे लेकिन बिल ग्रेट की बचपन से ही कंप्यूटर में बहुत रुचि थी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा “Lake Side School” में हुई।
स्कूल में विद्यार्थियों को कंप्यूटर के बारे में